ADANI Wilmar IPO ग्रे मार्केट में चढ़ने लगा भाव जानिए क्या केटी है कंपनी

 







अडानी विल्मर आईपीओ (ADANI Wilmar IPO ) में भाग लेना के लिए कम्पनी ने 27 जनवरी से 31 जनवरी का टाइम रखा है। 

अडानी विल्मर आईपीओ की प्रति शेयर की प्राइस 218 से 230 होगी । लेकिन अभी तो आईपीओ खोला भी नही और ग्रे मार्केट में वाली भाव बड़ने लग गया है अभी तो कुछ पता नही की ग्रे मार्केट कितने तक जाएगा।






इस आईपीओ के जरिए कम्पनी लग भग 3600 Cr. का फंड जोटा रही है। 

और इन्वेस्टर्स के लिए ये एक बहुत बड़ा मोका हो सकता हैं।

 मार्केट एक्सपर्ट की माने तो इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम लग भग 65 फीसदी हो गया है। 

अडानी विल्मर आईपीओ के एक लोट मैं लग भग 65 शेयर होंगे। 

शेयर प्राइस कुछ ऐसी 

65*230= 14950 Rs 

65*230 =14950 *13= 194350 Rs 

होगी।

👉👉👉👉Best Penny Stocks 👈👈👈👈

अडानी विल्मर आईपीओ की अलॉटमेंट 3 फरवरी होगी और 4 फरवरी रिफंड का तारिक होगी। 

वही सारे शेयर आवेदको को 7 फरवरी को सबके डीमेट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। 

लिस्टिंग के बाद यह घरेलू मार्केट में लिस्ट होने वाली अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी होगी और अभी तक अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडाणी पॉवर (Adani Power), अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) पहले से ही लिस्टेड है। 


Internet Speed Tester 



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post